हिन्दुस्तान के बड़े से बड़े देशद्रोह के आरोपी और बेख़ौफ़ भ्रष्टाचारी जेल के बाहर शेरों की तरह दहाड़ते हैं। फिर चाहे वह लालू प्रसाद यादव हो , मेहुल चौकसी हो , मुख्तार अंसारी हो या फिर नवाब मलिक हो , जेल की सलाखों में जाने के नाम भर से इनके सीने में दर्द होने लगता है।
बीमारी का यह " खेला " पूरे भारत के खेला जाता है। महाराष्ट्र के ही एक अत्यंत बड़बोले नेता जब चाहे गला फाड़ फाड़ कर जिसे चाहे उसे धमकी देते रहते हैं। ख़ुदा न खास्ता अगर उनको भी जेल जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा तो उनके सीने में ज़ोरदार दर्द होगा। हो सकता है कि उन्होंने अभी से अपनी बीमारी का बहाना बनाने के लिए " मेडिकल रिकॉर्ड " बनवाने की तैयारियां करना शुरू कर दी हों।
लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।
बात मुद्दे की
बात मुद्दे की : नवाब मलिक अस्पताल में भर्ती
- 26 Feb 2022