Highlights

इंदौर

बेतरतीब यातायात और पार्किंग की समस्या को लेकर चलेगा अभियान

  • 22 Oct 2021

इंदौर। शहर को यातायात और पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम कई प्रयास करता है। इसके लिए निगम कई बार मुहिम चलाती है लेकिन कुछ दिन के बाद वो वापस ठंडे बस्ते में चली जाती है। कार्रवाई करने के कुछ दिन बाद ही ये कब्जे फिर से हो जाते हैं और यातायात का बैंड बजाते हैं। नगर निगम ने इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है जिसको लेकर मंगलवार निगम आयुक्त ने प्रेस से हुए संवाद में कहा। उनका कहना है कि फुटपाथ तथा सड़क से कब्जे हटाने के लिए हम फिर से कार्रवाई करेंगें ताकि पूरे शहर को इससे मुक्त तक यातायात को सुगम बनाया जा सके।
निगम ने पिछले दिनों नवलखा, छोटी ग्वालटोली समेत अन्य स्थानों से फुटपाथ पर खड़े वाहनों को जब्त कर ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजा था लेकिन कुछ दिन बाद उनको वापस छोड़ दिया गया और वो फिर से पुरानी जगह पर जा बसे। इस लापरवाही के कारण 100 फीट की सड़कें भी सिर्फ 60 फीट पर ही सिमटकर रह जाती है। हालाकि निगम त्योहारों के चलते फिर से इसके लिए अभियान चलाने की तैयारी में हैं। इस अभियान में यातायात पुुलिस की सहायता भी ली जाएगी ताकि दोनो मिलकर कार्रवाई को मजबूत तरीके से कर सकें।