इंदौर। विजय नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की बाथरूम में गिरने के चलते मौत हो गई। एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परिवार ने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें पहले दो बार अटैक आ चुका है। डॉक्टरों ने सिर में चोट होने के चलते शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक ब्रजेश (46) पुत्र गया प्रसाद ठाकुर निवासी बड़ी भमोरी गुरुवार को परिवार के लोग एमवाय लेकर पहुंचे। यहां उपचार के कुछ देर बाद ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि ब्रजेश बाथरूम में गए और वही गिर गए। ब्रजेश की भाभी को आवाज आई तो उन्होंने आसपास के लोगो को मदद के लिये बुलाया।
दो बार पहले भी आ चुका है अटैक
परिवार के लोगो के मुताबिक ब्रजेश मूल रूप से बीना के रहने वाले है। ब्रजेश की अब तक शादी नही हुई थी। वह पेशे से वैल्डिंग का काम करते थे। परिवार के लोगो के मुताबिक उन्हें दो बार पहले भी अटैक आ चुका था। गुरुवार को भी बाथरूम में संभवत अटैक ही आया है। लेकिन गिरने से उनके सिर में चोट आने के चलते डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के लिये शव को भेजा है।
ड्राइवर की भी संदिग्ध मौत
ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है शव को एमवाय भेजा गया है। ड्राइवर का नाम वीर सिंह पुत्र टुंडराम जाटव बताया जा रहा है। गुरुवार शाम परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक उन्हें अस्पताल से जानकारी लगी है। मामला संदिग्ध है अभी परिवार के बयान नही हुए है।
इंदौर
बाथरूम में गिरा फिर उठा ही नहीं, मौत
- 12 Jan 2024