रामगढ़। रामगढ़ में 4 अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए थाने के नजदीक स्थित जेवर दुकान से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। 4 अपराधियों ने तमंचे की नोक पर मात्र 6 मिनट में दुकान से करीब 15 लाख रुपए के जेवर लूट लिए। दुकान से थाने की दूरी मात्र 200 मीटर है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में दर्ज हो गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेवर दुकान के कर्मचारी आकाश सिंह से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस कर्मचारी को अपने साथ ले गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी टोपी और मास्क लगाए दिख रहे हैं। वही, दो अपराधी हेलमेट पहने दिखे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रामगढ़
बंदूक की नोक पर 6 मिनट में 15 लाख की लूट
- 09 May 2023