Highlights

राजस्थान

बूंदी में इंजेक्शन देते ही 7 साल के बच्चे की मौत

  • 11 Oct 2024

बूंदी. राजस्थान के बूंदी में एक प्राइवेट क्लीनिक में एंटीबायोटिक इंजेक्शन देने के बाद सात साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि एक रिटायर्ड बाल रोग विशेषज्ञ के निजी क्लीनिक में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लेने के बाद बच्चे की जान चली गई.
मृतक बच्चे के परिवार ने क्लीनिक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाया. हालांकि, डॉक्टर ने जोर देकर कहा कि लड़के की मृत्यु पिछली एलर्जी की वजह से हुई थी, जिसका खुलासा उसकी मां ने नहीं किया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कानाहेड़ा गांव में 7 साल के कुंज मीना को बुखार, खांसी और सर्दी की शिकायत पर गुरुवार दोपहर बूंदी स्थित निजी डॉक्टर के क्लीनिक में लाया गया था. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केसी गगरानी ने कहा कि उन्होंने उसकी मां को पर्चे पर दवाई लिख कर दी लेकिन उन्होंने इंजेक्शन देने को कहा. डॉक्टर ने कहा, उनके अनुरोध पर स्टाफ ने एंटीबायोटिक्स (सीफेरिक्सोन) की सामान्य खुराक दी.
डॉ. गगरानी ने कहा, 'हालांकि, इंजेक्शन के तुरंत बाद, लड़के के मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेहोश हो गया. इलाज की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने कहा, 'मैंने अपने 40 साल के मेडिकल करियर में एनाफिलेक्टिक शॉक का यह दूसरा मामला देखा है, पहला मामला 1980 में तलेरा के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा था. उन्होंने कहा, किसी को एनाफिलेक्टिक शॉक से बचाना काफी असंभव है.
साभार आज तक