भोपाल ,(निप्र)। मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों बुधनी -विजयपुर में होने जा रहे उपचुनाव का श्रीगणेश शुक्रवार 18 अक्टूबर से हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इधर दोनों ही सीटों पर प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
चुनाव आयोग द्वारा विजयपुर और बुधनी सीट के उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे।
शिवराज के हटने से आसान नहीं राह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक रहे, जबकि एक बार वह पहले भी इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। सीएम रहते हुए यहां चुनाव लड़ने पर बीजेपी इस सीट को काफी आसान मानती चली आई है। प्रत्याशी रहते हुए शिवराज सिंह चौहान प्रचार करने भी नहीं जाते थे और रिकार्ड जीत दर्ज करते थे, लेकिन अब शिवराज सिंह चौहान के हटने के बाद हो रहा उपचुनाव बड़ा रोचक होने की उम्मीद है। इसी के चलते कांग्रेस भी यहां ऐड़ी चोंटी का जोर लगाने पर तुली है।
कांग्रेस के पास 4 तो बीजेपी के पास 6 दावेदार
बीजेपी व कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है। कांग्रेस की ओर से अरुण यादव, सज्जन सिंह और शैलेन्द्र पटेल पर उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी है। बताया जा रहा है इस टीम ने चार नाम की पैनल बनाई है। जिसमें राजकुमार पटेल, महेश राजपूत, अजय पटेल और विक्रम मस्ताल शामिल हैं। इधर बीजेपी के पास आधा दर्जन नामों की पैनल हैं। जिसमें कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी का नाम चचार्ओं में बना हुआ है।
भोपाल
बुधनी विजयपुर उपचुनाव की अधिसूचना जारी, अब प्रत्याशियों के नाम का इंतजार
- 19 Oct 2024