बफर क्षेत्र में कार के गेट पर बैठकर तीन कारों से घूमते रहे युवक
उमरिया। बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नियमों की अनदेखी कर चार पहिया वाहन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में घूम रहे थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन जांच में जुट गया है। गाडिय़ों के नंबर के आधार पर गाडिय़ों की तलाश की जा रही है। कार में सवार युवक कार के गेट और उसके सेक्शन को खोलकर खड़े होकर घूमते दिखाई दे रहे हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार को सोशल मीडिया में 3 चार पहिया वाहन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में नियमों की अनदेखी कर घूम रहे थे। इसकी जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी को लगी और अधिकारियों ने तुरंत जांच के निर्देश दे दिए और वीडियो को भी जांच में ले लिया।
वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र का बताया जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जानकारी आई है। जांच की जा रही है। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
राज्य
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार लेकर घुसे युवक
- 13 Jun 2023