बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर बोनी कपूर ने साल 1996 में बोनी कपूर और मोना शौरी का तलाक हो गया. बोनी कपूर ने उसी साल श्रीदेवी से शादी कर ली. तब अर्जुन कपूर महज 11 साल के थे, जबकि अंशुला 6 साल की.बोनी कपूर ने मोना को धोखा दिया था. अर्जुन कपूर ने पहली बार पिता की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है. अर्जुन कहते हैं कि उस वक्त उनकी फैमिली के साथ जो हुआ या जब बोनी कपूर ने उनकी मां को छोड़ा, उसे वह कभी अच्छा या ठीक है. तो नहीं कह सकते.
मनोरंजन
बोनी कपूर और श्रीदेवी के रिश्ते पर बोले अर्जुन कपूर, बोले- मेरी मां को छोड़ा, ये 'अच्छा' तो नहीं
- 22 May 2021