Highlights

मनोरंजन

बौने कलाकारों को लेकर सलमान और सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार

  • 21 Jun 2021

साल 2020 में कोरोना वायरस की एक ऐसी लहर आई जिसका भुगतान लोगों को अपनी जान और साथ ही बेरोजगारी से चुकाना पड़ा। कोविड-19 की महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया। कोरोना वायरस की वजह से हर उद्योग क्षेत्र को काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसका गहरा असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ा। जहां सबके काम बंद हो गए और साथ ही साथ सिनेमाघरों में ताला लग गया। इन्हीं कलाकारों में शामिल हैं फिल्म इंडस्ट्री के ड्वार्फ (बौने) आर्टिस्ट। साल 2020 में जबसे देश में लॉकडाउन लगा है तबसे कई बौने ऐसे हैं जो बेरोजगार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 70 कलाकार है जिसके पास काम नहीं हैं। काफी समय से काम के लिए परेशान अब इन ड्वार्फ (बौने) ने सलमान खान और सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार।