Highlights

इंदौर

बिना नंबर की बाइक से बेच रहे थे गांजा, ग्राहक का इंतजार करते समय पहुंच गई पुलिस

  • 05 Oct 2023

इंदौर। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी शहर के बाहरी मार्गों से लगातार मादक पदार्थों की डिलीवरी हो रही है। इसी क्रम में कनाड़िया पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। ये युवक सनावद से मादक पदार्थ (गांजा) लाकर शहर में बेचते थे। बिना नंबर की बाइक से वे गांजा बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 3 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बिचौली हप्सी ब्रिज अंडरपास के बाहर राधाकिशन मालवीय मार्ग तिराहा पर झोला लेकर खड़े हैं। झोले में बड़ी मात्रा में गांजा रखा है। सूचना पर यहां से अमित पाणी निवासी गांधारी नगर तथा मनोज राठौर निवासी ग्राम करोद तहसील पुनासा को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि वे कई दिनों से इस गोरखधंधे में लिप्त थे। परिचित ग्राहकों को ही गांजा देते थे। शहर में गांजा मनोज लेकर आता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा में कार्रवाई की गई है।