Highlights

इंदौर

बिना मास्क और दोनों टीके के कालेजों में प्रवेश नहीं

  • 06 Jan 2022

उच्च शिक्षा विभाग हुआ सख्त, कालेजों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश
इंदौर। कोरोना संक्रमण बढऩे से उच्च शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है और सभी कालेजों को विशेष निर्देश दिए हैं कि परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। मास्क लगाने और टीके की दोनों डोज लगी होने के बाद ही उन्हें कालेज परिसर में प्रवेश दिया जाए।
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डा. सुरेश टी सिलावट का कहना है कि कोरोना महामारी में विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर सकते। शहर के दोनों शासकीय कालेज होलकर साइंस कालेज और कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में सबसे ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। ऐसे में दोनों कालेजों के साथ ही इंदौर के अन्य सभी कालेजों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। परिसर के अंदर जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के लिए कहा है। कालेजों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से मास्क और शारीरिक दूरी का पालन के निर्देश दिए गए हैं। अभी हास्टलों में भी कई विद्यार्थी रुके हुए हैं, उनके लिए भी खाने और अन्य व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए कहा गया है। जिन कालेजों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें परिसर और कक्षाओं के अंदर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, यह देखने के निर्देश हैं। कई विद्यार्थी आनलाइन कक्षाएं करावने की मांग करने लगे हैं। इस पर भी विचार किया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को भी कहा गया है कि भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और किसी भी तरह के आयोजन न करें।