इंदौर। ट्रैफिक सूबेदार को एक ऑटो चालक ने घायल कर दिया। ऑटो चालक बिना वर्दी के गाड़ी चला रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी टक्कर मार कर भाग निकला। उसके खिलाफ अलगअलग धाराओं में खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अमित कुमार यादव निवासी कनाडिया पुलिस लाइन की शिकायत पर ऑटो नंबर एमपी 09 0815 के चालक गणेश के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अमित यादव यातायात विभाग में सूबेदार हैं। उन्होंने बताया कि खजराना चौराहे पर कल वह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान आरोपी ऑटो चालक वहां से निकला। वह वर्दी नहीं पहने हुआ था। उसे रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी ने ऑटो की गति और बढ़ा दी और सूबेदार को टक्कर मारता हुआ भागा। हालांकि बाद में उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
इंदौर
बिना वर्दी ऑटो चला रहा था रोका तो ट्रैफिक सूबेदार को टक्कर मारकर भागा
- 03 Aug 2021