Highlights

इंदौर

बाप बेटे ने मिलकर की ठगी, रिश्तेदार को लगा दी करोड़ों की चपत

  • 28 Nov 2023

इंदौर। भोपाल के एक व्यापारी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बहू और समधि के साथ ही करोड़ों रुपय की ठगी कर डाली।
कनाडिय़ा पुलिस के अनुसार इंदौर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं कंपनी निर्देशक रमन अरोरा की बेटी गौरी का विवाह भोपाल के व्यापारी वेदप्रकाश ग्रोवर के बेटे करण ग्रोवर से हुआ था। आरोप है कि व्यापारी वेद प्रकाश ग्रोवर अपने पुत्र करण ग्रोवर के साथ मिल शादी के दिन से ही गौरी अरोरा एवं उनके परिवार पर दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। रमन ने अपनी क्षमता के अनुसार अपनी पुत्री के भविष्य को देखते हुए भरपूर दहेज देकर बेटी के ससुराल वालों को संतुष्ट करने का पूर्ण प्रयास किया। अपने विरुद्ध हो रही दहेज के लिए मारपीट और प्रताडऩा के खिलाफ गौरी अरोरा ने पुलिस की सहायता लेने के लिए करण ग्रोवर तथा उनके पिता वेदप्रकाश पर दहेज प्रताडऩा एवं मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया। वेदप्रकाश ग्रोवर अपनी बहु पर दवाब बना कर बिना कोई पैसे दिए अपने समधी रमन अरोरा की कंपनी में 20 प्रतिशत के भागीदार बन गए। आरोप है कि वेदप्रकाश ने कूट रचना कर स्वयं को 1.5 लाख रुपय प्रतिमाह की सेलरी दर्शाकर अपने ही समधी के साथ धोखाधड़ी कर डाली। जिसके विरुद्ध रमन अरोरा ने थाना शाहजहानाबाद भोपाल में धारा 420, 467 एवं 468 में मामला दर्ज करवाया है।
मायके जाते हुए बहू गौरी अपनी चेकबुक भूल गई थी जिसका ससुर एवं पति ने दुरुपयोग कर अपने साथी महेश तिवारी के माध्यम से गौरी की कंपनी का 981 करोड़ का चेक जारी करवा दिया। बैंक कर्मचारी को इतनी बड़ी रकम का चेक देख शंका हुई तो उन्होंने कंपनी की डायरेक्टर गौरी से जानकारी ली तो मालूम चला कि उन्होंने इस प्रकार के कोई चेक जारी नहीं किए हैं, बल्कि उनकी चेक बुक तो उनके ससुराल में है।