Highlights

इंदौर

बीबीए-बीसीए और पुलिस भर्ती परीक्षा साथ-साथ, विद्यार्थियों ने पेपर आगे बढ़ाने की लगाई गुहार

  • 15 Jan 2022

इंदौर। बीस महीने बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) फिर आफलाइन पद्धति से परीक्षा करवाने जा रहा है। 18 जनवरी से बीबीए-बीसीए की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही है, जो आठ फरवरी तक चलेगी। स्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में भी शामिल हुए है। 22 जनवरी को बीबीए-बीसीए और पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख आपस में टकरा रही है। ऐसे में ये छात्र-छात्राएं असमंजस में पड़ गए है कि कौन-सी परीक्षा में बैठा जाए। अब विद्यार्थियों ने 22 जनवरी का पेपर आगे बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर भी पोस्ट करने लगे है। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा को लेकर अभी तक छात्रों ने कोई चर्चा नहीं की है।
18 जनवरी से बीबीए, बीसीए और ला कोर्स की तीसरे-पांचवे, सातवें सेमेस्टर और नवें सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है। इसके बाद एमए, एमकाम और एमएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा रखी है। आफलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं 20 फरवरी तक चलेगी। जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा आठ जनवरी से 18 फरवरी तक रखी है। दो सत्रों में होने वाली परीक्षा के लिए इंदौर में 13 केंद्र बनाए है। बीबीए-बीसीए की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 22 जनवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा में भी शामिल होंगे।