Highlights

उज्जैन

बाबा महाकाल को 4 किलो 178 ग्राम का रजत मुकुट,नाग,कुंडल अर्पित

  • 27 May 2024

दिल्ली के श्रद्धालु ने 3.50 लाख से अधिक के आभूषण भेंट किए
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली के एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट,चंद्रमा,नाग कुंडल अर्पित किए हैं। चांदी के आभूषण की कीमत 3.50 लाख रुपए अधिक बताई गई है। मंदिर समिति ने दानदाता का दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के कोठार शाखा के प्रभारी मनीष पांचाल ने बताया कि रविवार नई दिल्ली निवासी हरीश शर्मा ने पुरोहित नवनीत शर्मा व रूपम व्यास की प्रेरणा से 1 नग चांदी का मुकुट मय नाग,चंद्रमा,दो नग नाग कुंडल बाबा महाकाल को श्रद्धा स्वरूप अर्पित किए। श्री शर्मा ने सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। चांदी के आभूषण का वजल 4 किलो 178 ग्राम है,जिसका बाजार मूल्य 3.50 रुपए से अधिक है। मंदिर समिति द्वारा दानदाता श्री शर्मा का प्रसाद व दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।