नार्मदीय बेटी विवाह कन्यादान परिवार का 15वां आयोजन सम्पन्न
इंदौर। कन्यादान को समाज में सबसे बड़ा दान माना जाता है और इसे करने वाला भाग्यशाली भी होता है किंतू कई बार धन की कमी और आर्थिक कारणों से पिता को अपनी इच्छाएं दबानी पड़ती है किंतू नार्मदीय ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने मिलकर इस कमी को भी पूरा कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सारी व्यवस्थाएं कर निर्धन परिवार की बेटी की ना सिर्फ विदाई की बल्कि विवाह की समस्त रस्में परिवार के साथ मिलकर अदा की।
नार्मदीय बेटी विवाह कन्यादान परिवार ने समाज के असमर्थ परिवारों की दो बेटियों का विवाह बिजलपुर के सोनी गार्डन में आयोजित किया गया। नार्मदीय बेटी विवाह कन्यादान परिवार का यह 15 वां आयोजन था। इसके पूर्व भी समाज द्वारा लगभग 45 बेटियों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। दो दिवसीय आयोजन में पूरा समाज एकजुट होकर शामिल हुआ पूरे रीति-रिवाज के साथ समाज बंधुओं द्वारा विवाह की सारी रस्में निभाई जाती है, संपूर्ण रीति रिवाज के साथ आयोजन संपन्न हुआ, जिसमे समाज के वरिष्ठ, महिलाशक्ति युवासाथी सपरिवार सम्मिलित होकर उत्सव मनाता, प्रथम दिवस नर्मदा पूजन, दीपदान के पश्चात गणेश पूजन और रात में महिला संगीत का आयोजन भी किया गया, दूसरे सुबह दिन मंडप बारात का स्वागत एवं अन्य कार्यक्रम के साथ दोपहर में शुभ लग्न शुभ मुहूर्त में दोनों परिवारों की उपस्थिति एवं समाज बंधुओं की मौजूदगी में विवाह रस्म पंडित ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराई गई।
कन्यादान के साथ ढेर सारा आर्शीवाद
इस मौके पर समाज द्वारा दोनों बेटियों को गृह उपयोगी सामान के साथ ही मंगलसूत्र पायल बिछिया भी कन्यादान में भेंट की गई। विवाह में आने वाले वर वधु पक्ष के मेहमानों को भी समाज द्वारा स्वागत सत्कार एवं रुकने की संपूर्ण व्यवस्था की गई। आने वाले दिनों में भी समिति द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर पुन: सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी वरिष्ठ समाज बंधुओं ने दोनों नव युगलों को सुखी संपन्न जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
इंदौर
बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले
- 19 Feb 2022