इनपुट पर मुंबई पुलिस ने डाला डेरा; मूसेवाला हत्याकांड में भी पड़ी थी रेड
उज्जैन ,(एजेंसी)। मुंबई में एनसीपी(अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में उज्जैन कनेक्शन की आशंका है। मुंबई क्राइम ब्रांच उज्जैन पहुंची है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में उज्जैन के किसी संदिग्ध के हाथ होने का इनपुट मिला है। टीम इसी संदिग्ध को पकड़ने के लिए रविवार सुबह से उज्जैन में डेरा डाले हुए है। लॉरेंस गैंग का कनेक्शन खंगालने के लिए टीम छापेमारी कर रही है।
करीब दो साल पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उज्जैन के नागदा में छापेमारी की थी। टीम ने नागदा से योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को उठाया था।
हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली (पंजाब) में इंटेलिजेंस के आॅफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। दीपक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था। उसने ही पूछताछ में दोनों के नाम बताए थे। योगेश का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था। इनपुट मिला था था कि इस हत्याकांड के आरोपियों ने नागदा में योगेश के घर फरारी काटी थी।
उज्जैन
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के संदिग्ध की उज्जैन में सर्च
- 14 Oct 2024