Highlights

व्यक्तित्व विशेष

बूबली जॉर्ज वर्गीज़

  • 21 Jun 2023

(जन्म: 21 जून, 1927 बर्मा) एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार हैं जो अग्रणी समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स (1969-1975) और इंडियन एक्सप्रेस (1982-1986) के सम्पादक रहे। आमतौर पर इन्हें बी जी वर्गीज़ के रूप में जाना जाता है। सन 1975 में इनको पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्गीज़ ने अपने कैरियर की शुरुआत 'दि टाइम्स ऑफ़ इंडिया' समाचार पत्र से की। वर्गीज़ 1966-69 के दौरान भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जानकारी सलाहकार और उसके भाषणों के लेखक रहे। बाद में, वह संपादक के रूप में 'हिंदुस्तान टाइम्स' में शामिल हो गए, लेकिन वह इंदिरा गांधी की आलोचना करने की वजह से अपने पद से हटाये गये। नागरिक अधिकारों के लिए एक योद्धा, वर्गीज़ ने लंबे समय से विकास की समस्याओं पर काम किया है।