Highlights

व्यक्तित्व विशेष

बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी

  • 16 Nov 2022

(16 नवम्बर 1908 - मृत्यु: 8 नवम्बर 1977) 
तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक थे। इन्हें सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सन् 1974 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था। बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी का जन्म 16 नवम्बर 1908 को अनन्तपुर ज़िला, आंध्र प्रदेश में हुआ था। ये तीन (बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी, बी. नागी रेड्डी और बी.एन. कोंडा रेड्डी) भाइयों में सबसे बड़े थे। इनके छोटे भाई बी. नागी रेड्डी भी प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक थे।