Highlights

उत्तर-प्रदेश

ब्यूटी पार्लर तैयार होने गया दूल्हा, सड़क पार करते वक्त हुई मौत

  • 12 Jun 2023

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो घरों की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब होने वाले दूल्हे की शादी के दिन ही सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना घूरपुर इलाके की है. यहां रहने वाले कमलेश निषाद की 11 जून को शादी थी. बारात की तैयारियां कर ली गई थीं. दूल्हा जैसे ही ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गया, तो उसका एक्सीडेंट हो गया.
हादसे में कमलेश की मौत हो गई. पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उधर घर वालों को कमलेश की मौत की सूचना मिली तो वहां मातम पसर गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, कमलेश के होने वाली दुल्हन भी सदमे में है. वह तो मेहंदी लगाए अपने दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन उसे क्या पता था कि बारात आने से पहले ही दूल्हे की मौत की खबर आ जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, बोगा बसवार गांव के रहने वाले जोखू निषाद के पांच बच्चों में सबसे छोटा बेटा था कमलेश. वह तमिलनाडु में एक कंपनी में काम करता था. माता-पिता ने उसका रिश्ता तय कर दिया. जिसके बाद 11 जून को उसकी शादी होनी थी. कमलेश अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित था.
साभार आज तक