इंदौर। बायपास के बड़े हिस्से में सेंट्रल लाइटिंग का काम महीनों पहले पूरा हो चुंका है,लेकिन फिर भी अफसरों की लापरवाही से वहां रात में अंधेरा पसरा रहता है। दरसअल लगभग छह महीने से भी ज्यादा समय से यहां यह कवायद चल रही है कि किसी तरह बिजली कंपनी लाइट चालू करने के लिए कनेक्शन दे दे। इस कारण नई लाईट लग जाने के बावजूद जनता को अब तक अंधेरे से निजात नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि बायपास के दोनों तरफ पिछले कुछ सालों से सैकड़ों टाउनशिप और रहवासी क्षेत्र बस गए हैं। लंबे समय से क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर नेशनल हाईवेज अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) ने बायपास के महत्वपूर्ण शहरी जंक्शन और बिचौली मर्दाना जंक्शन से एमआर-10 जंक्शन तक दोनों तरफ सर्विस रोड पर लाइट लगाने का काम शुरू करवाया था। बाद में यह तय हुआ था कि लाइट इस तरह से लगे कि सर्विस रोड के साथ मुख्य मार्ग पर भी रोशनी रहे। उसके बाद ठेकेदार एजेंसी को काम सौंपकर इंदौर नगर निगम सीमा क्षेत्र में भी पहली बार लाइटिंग लगाई गई जो अब तक चालू नहीं हो पाई।
इधर एनएचएआइ अफसरों ने बताया अथारिटी की तरफ से लाइट का काम पिछले साल ही पूरा कर दिया गया था। काफी पहले सुपरविजन चार्ज का भुगतान भी कर दिया गया है। अथारिटी ने नगर निगम और बिजली कंपनी से आग्रह भी किया था कि वे बची औपचारिकताएं पूरी कर लाइट चालू कर जल्द उसका संधारण करें लेकिन अब तक औपचारिकताएं पूरी नहीं हुई।
इंदौर
बायपास पर पसरा लापरवाही का अंधेरा
- 24 Jul 2021