जल्द सुधार कार्य शुरू करेगा एनएचआई
इंदौर। इंदौर भोपाल बायपास पर शहरी इलाके में जल्द ही नई सुविधाओं के साथ ही सुधार की योजना पर भी काम शुरू होने वाला है। शहरी इलाके के चार ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां जल्द ही सुधार के विशेष प्रबंध किए जाएंगे,साथ ही बायपास के 30 मीटर इलाके में जो भी अवैध निर्माण व अतिक्रमण हुए है उन्हें भी हटाने की कार्रवाई होगी। वहीं एमआर-10 जंक्शन की परेशानी दूर करने के लिए बनाए जाने वाले फ्लाय ओवर ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। इधर राऊ चौराहे के फ्लाय ओवर के प्रस्ताव को भी जल्द मंजूरी मिलने वाली है। शहर के विकास के साथ जब ट्रैफिक की परेशानी हुई तो नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 2015 में फ्लाय ओवर की योजना बनाई थी,जो लगभग पूरी हो गई है। अब छह साल बाद फिर से बायपास को लेकर तेजी से काम शुरू हो गया है। जबकि शासन ने बायपास पर फोर लेन सर्विस रोड बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दे दी है। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए बायपास पर कुछ सुधार के लिए एनएचएआई के साथ बात की है। जिसके बाद सुधार की योजना पर काम शुरू हुआ है। पिछले दिनों एनएचएआई के अधिकारियों ने ट्रैफिक डीएसपी बसंतकुमार कौल के साथ बायपास की समस्याओं को भी समझा था।
इंदौर
बायपास पर शहरी क्षेत्र के ब्लेक स्पाट चिह्नित करेंगे
- 24 Jul 2021