Highlights

ग्वालियर

बॉयफ्रेंड और दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, पीडि़त पर पुलिस को संदेह

  • 03 Nov 2023

ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवती से दो बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का शिकार युवती पड़ाव थाने पहुंची और मामले की शिकायत की है। मामला कुछ उलझा हुआ है और पुलिस अफसर मामले की जांच मेें जुटे हुए है। पुलिस अफसर का कहना है कि युवती के बताएं घटनाक्रम पर कुछ संदेह हो रहा है इसकी जांच की जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर के पड़ाव थाना पहुंचकर गुरुवार सुबह एक युवती ने शिकायत की है कि उसके बॉय फ्रेण्ड के दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। शुरूआती पूछताछ में युवती पुलिस को तीन आरोपी बता रही थी और जब महिला अफसरों ने उससे पूछताछ की तो अब आरोपियों की संख्या दो बता रही है। फिलहाल पुलिस पीडि़त की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जांच कर कार्यवाही करने की कही बात
थाना प्रभारी का कहना है की युवती ने थाने आकार गैंगरेप की शिकायत की है, जो मामला युवती ने बताया है उसमें संदेह दिखाई दे रहा है। फिलहाल पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।