Highlights

इंदौर

ब्राउन शुगर की तस्करी में तीन धराए

  • 26 Mar 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ परदेशीपुरा में हत्या-लड़ाई झगड़े व थाना विजयनगर में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं। उससे अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनिय रुप से लगातार छानबीन की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि बाणगंगा क्षेत्र में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है । टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और संदिग्ध सचिन पिता भंवर राव भोडव निवासी ए ब्लॉक 311 गोल्डन पाम निरंजनपुर देवास नाका को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 16.3 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त हुई। बाणगंगा पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।