Highlights

इंदौर

ब्राउन शूगर की तस्करी में दो गिरफ्तार

  • 01 May 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्राउन शूगर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 10 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद की है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी इंदौर और इसके आसपास मादक पदार्थ की डिलेवरी देते थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।  क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति लसूडिया थाना क्षेत्र के सीएचएल हास्पिटल के आगे गुमटी के पास में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले हैं। इस पर टीम ने दबिश देकर राहुल निवासी कबीर खेड़ी और राहुल निवासी लसूडिय़ा को गिर तार किया। उनसे दस ग्राम ब्राउन शूगर जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिर तार कर लिया है।

सास ने बहू को पीटा
इंदौर। सास ने बहू की बाल पकडक़र जमकर पिटाई कर दी गई। पुलिस ने सास और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। थना लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना पीडि़ता स्मिता पति कंदुन राय(&0) निवासी स्कीम नंबर 78 के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी मंजूदेवी राय और राहुल राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि मैंने अपने पति को कैफे जाने के लिए कैफे की चाबी दी तो मेरी सास मुझे उल्टा सीधी बोलने लगी। जब मैंने मना किया कि म मी जबरन क्यों लड़ती हो तो मुझे बाल पकडक़र नीचे घसीट कर पटक दिया और जमकर पीटा। इस दौरान वंहा आया मेरा देवर सास से बोला कि ये बहुत बोलती है आज इसको सीधा कर दे और वह भी गालियां देने लगा मेरे पति ने बीच बचाव किया।

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला पकड़ाया
इंदौर। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही छात्रा से लगातार छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। मामला पलासिया थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी संजय सिंह बैस के अनुसार छात्रा जेईई की तैयारी कर रही है। आरोपी का नाम बबलू शर्मा है वह आए दिन लड़कियों पर फब्तियां कस रहा था और छेड़छाड़ कर रहा था। उसने छात्रा से छेड़छाड़ की। इस पर छात्रा ने तत्काल पुलिस को खबर कर दी। पुलिस की टीम ने मौके से आरोपी बबवलू को पकडक़र सबक सिखाया।