इंदौर। आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सलमान पिता अकील खान,बड़ला खजराना में रहता है। वह ब्राउन शुगर की पुडिया बनाकर नशेडिय़ों को सप्लाय करता था। आरोपी ने ये ब्राउन शुगर प्लास्टर के नीचे छिपाकर रखी थी।
खजराना पुलिस टीम द्वारा दरगाह मैदान नाहर शाह वली में एक संदिग्ध को पकड़ा। जिसके हाथ पर एवं पैर पर प्लास्टर चढा था। संदिग्ध की चेकिंग करने पर वह अपने हाथ को बार-बार पीछे कर छुपा रहा था । पुलिस टीम को शंका होने पर उक्त व्यक्ति के प्लास्टर चढ़े हाथ को चेक करने पर अपने हाथ में एक पारदर्शी पन्नी के अंदर ब्राउन शुगर छुपा रखी थी। आरोपी सलमान पिता अकील खान से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया। आरोपी सलमान से पूछताछ कर अन्य ड्रग्स तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि वह कितने दिनों से ब्राउन शुगर बेच रहा था और वह ये ब्राउन शुगर कहां से लाता था।
इंदौर
ब्राउन शुगर के साथ धराया
- 28 May 2024