इंदौर। ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने जा रहे मां-बेटे को आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 12 .93 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी विनोद मीणा के अनुसार आजाद नगर पुलिस ने मुखबिर से टिप मिलने के बाद सर्विस रोड से एक्टिवा पर जा रहे मां बेटे को घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास से करीब सवा लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। आरोपियों के नाम आकाश पिता प्रेम वसुनिया निवासी भील कालोनी और उस की मां लक्ष्मी पति प्रेम वसुनिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे ये ब्राउन शुगर कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।
इंदौर
ब्राउन शुगर के साथ मां बेटे गिरफ्तार
- 11 Sep 2024