Highlights

इंदौर

ब्राउन शुगर खरीदने वाले धराए

  • 11 Dec 2023

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीदने के मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के नाम ब्राउन शुगर बेचने के मामले में पकड़ाए दोनों आरोपियों ने बताए थे। 8 दिसम्बर को एरोड्रम पुलिस ने नगीन नगर से दिनेश पिता मोहनपुरी तथा उसके साथी दीपक पिता रामकिशोर चौहान को 14 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था।आरोपियों ने पूछताछ में मादक पदार्थ शशांक पिता संजय सोनी निवासी अंबिकापुरी, शरद पिता अशोक चौहान निवासी वंदना नगर, उदित नारायण पिता लक्ष्मीनारायण मराठा निवासी वंदना नगर, जयराम पिता हरिसिंह जाट निवासी आम्रकुंज कॉलोनी, दिव्यनारायण पिता प्रदीप पाठक निवासी वंदना नगर तथा लक्की उर्फ सागर पिता महेंद्र सिंह बुंदेला निवासी सांवेर रोड का नाम बताया था। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
1111111111111111
नौकरानी ने उड़ाए एक लाख रुपए
इंदौर। नौकरानी में मकान मालिक की नजर हटते ही वार्ड रोब में रखे एक लाख हजार रुपए से अधिक चुरा लिए। चोरी करने के बाद वह काम करने नहीं आई तो मालिक ने शंका के आधार पर कनाडिय़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि अनिरुद्ध पिता निलेश मालपानी निवासी प्रगति विहार कालोनी बिचौली हप्सी ने बताया कि उसने घर में साफ-सफाई का काम करने कालोनी में रहने वाली शारदाबाई पति भेरूसिंह को रखा था। वह दो साल से काम कर रही थी, इसलिए उस पर विश्वास हो गया था। कुछ दिन पहले उसने वार्डरोब से पैसे चुरा लिए थे। जरूरी काम के लिए पत्नी ने वार्डरोब खोला तो उसमें पैसे नहीं मिले। नौकरानी से पूछताछ की तो उसने इनकार कर दिया। बाद में नौकरानी ने काम पर आना बंद कर दिया। उसका मोबाइल भी स्वीच आफ आ रहा था। मामले में पुलिस जांच कर रही है।