इंदौर ऑपरेशन प्रहार के चलते चंदननगर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा लाख रुपए कीमत की 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीआई सुनील शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नंबर 71 स्थित एक गैस गोदाम के पास दो तस्कर ब्राउन शुगर बेच रहे हैं।
टीआई शर्मा के निर्देश पर उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी अहमद पिता सलीम खान निवासी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी चंदननगर और धीरज पिता ओमप्रकाश राठौर 24 साल निवासी पंचमूर्ति नगर को गिरफ्तार कर इनके पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। दोनों आरोपी ब्राउन शुगर बेच रहे थे पुनाराम दोनों से पूछताछ की जा रही है कि ब्राउन शुगर कहां से लाए थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है । इसी प्रकार लसूडिय़ा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर निरंजनपुर निवासी जगदीश पिता रघुवीर लोधी और कैलाश पिता अर्जुन पवार को पकड़ा इनके पास 1 किलो गांजा बरामद किया है । दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
इंदौर
ब्राउन शुगर सहित दो गिरफ्तार
- 28 Jun 2023