उल्टा लटकाया लाठी से पीटा वीडियो हुआ वायरल
भिंड। थाना इंगोरिया क्षेत्र में चोरी करने के आरोप में एक युवक की बेहरमी से पिटाई का 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को बोरिंग मशीन पर लटकाकर तालिबानी सजा दी जा रही है , इस बीच एक युवक चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से लाठी द्वारा उसकी पिटाई भी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की बात की है।
उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना अंतर्गत गांव सिजावता का वीडियो बताया जा रहा है। करीब एक हफ्ते पुराने वीडियो अर्जुन मोंगिया ने खेत में पड़ी तलवार चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को बोरिंग मशीन से बांधकर लटका दिया और डंडे से बेरहमी से पीटा। वीडियो में दिखाई दे रहा है की कुछ लोग उक्त युवक को बचाने भी आते है। चोरी की घटना में अर्जुन ने पुलिस में शिकायत नहीं की बल्कि खुद ही तालिबानी सजा देने का फ़ैसला कर लिया और युवक को जमकर पीटा।
पीडि़त गाँव छोड़कर भागा
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया की मेरे संज्ञान में वीडियो आया है इसकी जांच कर पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक फरियादी ने शिकायत दर्ज नहीं की है। बताया जा रहा है युवक पिटाई से पीडि़त दहशत मे आ गया और गांव छोड़ कर ही भाग गया है। क्या कुछ चोरी हुआ और क्या आपस मे रिश्तेदारी है पता नहीं चल पाया है।
वायरल वीडियो में क्या
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने उसके साथियों के साथ मिलकर बोरिंग लिफ्टर मशीन पर युवक को चोरी के आरोप में उल्टा लटकाया और हाथ पैर बांध दिए जिसके बाद उसकी लाठी से बेरहमी से पिटाई की। पिटाई भी ऐसी की मानो कोई तालिबानी सजा दी जा रही हो। वीडियो में फरियादी कहता हुआ दिख रहा है कि में तेरा मामा हु मत मार में मर जाऊंगा लेकिन अर्जुन उसकी लगातार पिटाई करता है।
भिण्ड
बोरिंग मशीन पर हाथ पैर बांधकर चोरी की तालिबानी सजा
- 11 Nov 2022