Highlights

खेल

ब्राज़ीलियन ओलंपिक डाइवर इयान माटोस का 32 साल की उम्र में हुआ निधन

  • 25 Dec 2021

ब्राज़ीलियन ओलंपिक डाइवर इयान माटोस का फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित होने के बाद 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह करीब दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे। माटोस ने रियो ओलंपिक्स में मेन्स सिंक्रोनाइज़्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में भाग लिया था और 2010 के साउथ अमेरिकन गेम्स में 3 कांस्य पदक जीते थे।