Highlights

इंदौर

ब्रिज से कूदा युवक, पिता की मौत के बाद तनाव में था,ईलाज कराने इंदौर आया था

  • 31 May 2024

इंदौर। राजेन्द्र नगर में देर रात एक युवक ने राजेन्द्र नगर ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि वह बलवाड़ा का रहने वाला है। यहां अपने जीजा के यहां के एक दिन पहले ही उपचार के लिये पहुंचा था। उसकी मानसिक स्थिती ठीक नही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल(26)पिता सीताराम चौहान निवासी बलवाड़ा ने राजेन्द्र नगर ब्रिज से कूदकर देर रात 2 बजे अपनी जान दे दी। परिवार के लोगो ने बताया कि बुधवार को वह अपने जीजा के यहां अहिरखेडी में आया था। परिवार के लोगो ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिती ठीक नही थी। इसे लेकर उसका उपचार चल रहा था।
गोपाल के पिता की तीन माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह अपने पिता से काफी प्यार करता था। उनकी मौत के बाद वह डिप्रेशन में चले गया था। गोपाल का एक ओर भाई है। परिवार पेशे से खेती किसानी का काम करता है। पुलिस मामले में मर्ग कायम किया।