Highlights

खेल

बार्टी सेमीफाइनल में, मेदवेदेव भी अगले दौर में, ओसाका उलटफेर का शिकार

  • 21 Aug 2021

सिनसिनाटी। अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा टेनिस टूर्नामेंट सिनसिनाटी ओपन जारी है। हालांकि टेनिस दिग्गज राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं, बावजूद इसके उलटफेर का दौर भी जारी है। रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने गुरुवार को ग्रिगर दिमित्रोव को 6-3 और 6-3 से हराया। वहीं, एश्ले बार्टी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बरबोरा क्रेजीकोवा को 6-2, 6-4 से हरा दिया। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
अन्य मुकाबले में दूसरी वरीय नाओमी ओसाका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। जापान की शीर्ष महिला खिलाड़ी को दूसरे दौर में 76वीं रैंक वाली जिल टेचमान ने 3-6, 6-3 और 6-3 से हराया। ओसाका मैच के दौरान काफी संघर्ष करती नजर आईं। वहीं शीर्ष वरीय ऐश बार्टी ने गत चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को 6-0, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट की पूर्व चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने भी जेसिका पेगुला के खिलाफ जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्लिसकोवा ने पेगुला को 6-4, 7-6 (5) से हराया।