Highlights

मनोरंजन

ब्रिटनी स्पीयर्स का कंजरवेटरश‍िप खत्म

  • 13 Nov 2021

अब तक ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता के कंजरवेटरश‍िप के अधीन थीं, जिसके तहत उनके पिता जेम्स, ब्रिटनी के प्रोफेशनल, सोशल और फाइनेंस‍ियल सभी फैसले लेते थे. ब्रिटनी के वकील मैथ्यू रोजेनगार्ट ने इस फैसले के बाद एक न्यूज कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें उन्होंने कंजरवेटरश‍िप खत्म होने की खबर साझा की. 
उन्होंने कहा 'आज से ही, कंजरवेटरश‍िप खतम हो गई है, दोनों ब्रिटनी और उसके इस्टेट के लिए. यह ब्रिटनी स्पीयर्स के लिए यादगार दिन है.' ब्रिटनी के पिता जेमी पिछले 13 सालों से ब्रिटनी और उनके 60 मिलियन डॉलर की संपत्ति को संभाल रहे थे. सितंबर में कोर्ट ने ब्रिटनी के कंजरवेटरश‍िप से जेमी को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले के कोर्ट पहुंचने के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता और परिवार पर आरोप लगाया था कि कंजरवेटरशिप की आड़ में उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है.