Highlights

इंदौर

ब्रांडेड कंपनी का नकली लोगो लगाकर बेच रहा था कपड़े

  • 28 Feb 2024

इंदौर। शहर में नकली खाद्य, कास्मेटिक आयटम्स के साथ ब्रांडेड कंपनी का नकली लोगो लगाकर कपड़े बेचने का मामला सामने आया है। शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने दुकान से लाखों का माल जब्त किया है।
फरियादी प्रहलाद ने पुलिस को सूचना दी थी कि थाना एरोड्रम क्षेत्र के 60 फीट स्थित रोहित मेंस स्टोर से ब्रांडेड कंपनी मुफ्ती का कॉपी प्रोडक्ट्स सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने राहुल यादव निवासी कल्याण मिल के पास शिवशक्ति नगर को पकड़ा। उसकी दुकान से ब्रांडेड कंपनी के 12 नग टीशर्ट, 85 नग शर्ट, 11 नग जींस एवं पेंट जप्त की गई। आरोपी से यह कपड़े किन दुकानदारों को बेचा, उसकी जानकारी हासिल की जा रही है।