तीन गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक मकान में छापामार कार्रवाई कर यहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां पर ब्राँडेड कंपनियों के नाम से नकली फेस पाउडर बनाया जा रहा था। पुलिस ने यहां से लगभग 10 लाख का माल बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के गीता नगर स्थित एक मकान में ब्राँडेड कंपनियों के नाम से नकली फेस पाउडर बनाया जा रहा है, जिसे शहरों में दुकानदारों को सप्लाय किया जाता है। ये ब्राँडेड कंपनी के खाली छोटे-बडे डिब्बे सावेर रोड के स्थित कबाडियों से 10 से 15 रुपए में खरीदकर उसमें नकली पाउडर भरकर 40 से 80 रुपए में बेचते थे। मौके पर करीबन 8 से 10 लाख रुपए का माल मिला है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम ईस्माइल पिता कुरवान हुसैन निवासी सैफी नगर, हकीमुद्दीन पिता अजगर अली निवासी नूरानी नगर और मुकेश पिता दामोदरसिंह राठौर निवासी गीतानगर बताया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ब्राँडेड कंपनी के नाम से नकली पाउडर बनाने का काम काफी समय से कर रहे है। यह सारा माल इंदौर व आसपास के देहाती छोटे क्षेत्रों में बेचने हेतु भेजते है। चंदन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इंदौर
ब्राँडेड कंपनियों के नाम से नकली फेस पाउडर
- 17 Feb 2022