Highlights

इंदौर

ब्रॉड बैंड के क्षेत्र में नई शुरुआत, केबल ऑपरेटरों की हुई बैठक, उपभोक्तओं को मिलेगा दोहरा लाभ

  • 30 Sep 2021


केबल टीवी के साथ-साथ अब इन्टरनेट का भी उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
इन्दौर। सभी केबल ऑपरेटरों की एक बैठक हुई जिसमें उपभोक्तओं के लिये एक और सुविधा की बात की गयी। कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है। एक बार फिर यह मुहावरा सही साबित हुआ है। अब लोग घर बैठे अपने केबल ऑपरेटर को निर्धारित रकम देकर अनलिमिटेड डाटा प्राप्त कर सकते हैं। 
मालवा केबल ऑपरेटर संघ के मोहम्मद इकबाल खान ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम रेलटेल के माध्यम से अब सभी केबल ऑपरेटर को तलब किया जा रहा है। इस नई सुविधा के माध्यम से ऑपरेटर केबल कनेक्शन के साथ नेट कनेक्शन भी देंगे जो अनलिमिटेड होगा वर्तमान दरों से लगभग आधी कीमतों में अब आप अपना टीवी केबल के साथ इंटरनेट की सुविधा भी उठा सकेंगे। प्रीतम लाल दुआ सभागृह में एयरटेल अधिकारियों की केबल ऑपरेटर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी आवश्यक मुद्दों पर सहमति बनी।