Highlights

दिल्ली + एनसीआर

बारातियों को सड़क पर स्टंट करना और नोट उड़ाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 4 लाख का ई-चालान

  • 28 Nov 2023

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी गांव में जा रही बारात के बारातियों को सड़क पर कारों के हूटर बजाकर स्टंट करना और नोट उड़ाना काफी महंगा पड़ गया। नोएडा पुलिस ने बारातियों की पांच गाड़ियों को जब्त कर लिया और 14 गाड़ियों के करीब चार लाख रुपये के ई-चालान भी काट दिए।। इस मामले में गाड़ी मालिकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
बिसरख पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात नोएडा के सेक्टर-37 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आने वाली सड़क पर 14 से अधिक गाड़ियों का काफिला निकला। सभी गाड़ियों में हूटर बज रहे थे। गाड़ियों की खिड़की खोलकर युवक सड़क पर नोट उड़ा रहे थे। इससे यातायात अवरुद्ध हुआ और राहगीरों को परेशानी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांच वाहनों को चिह्नित कर बिसरख क्षेत्र में रोक लिया।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें दिल्ली के शाहीन बाग के रहने वाले साकिब, आसिफ, शोएब अली, आबिद समेत कई अन्य के नाम हैं। इस मामले में 14 वाहनों के चार लाख रुपये के चालान काटे गए हैं और पांच वाहन सीज भी किए गए। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान