बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में सोमवार तड़के करीब तीन बजे तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे के नीचे कम से कम 15 लोग दबे थे जिनमें से दो की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही राहत टीम के साथ जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।
एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने कई लोगों को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। आठ लोगों को घायलावस्था में जिला अस्पताल भेजा गया था जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इमारत क्यों और कैसे गिर गई इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि अब तक 10 लोगों को मलबे के नीचे से रेस्क्यू कर लिया गया है। मलबे में अब भी कुछ लोगों के फंसे होने की आंशका है। एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है। हादसा बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड दो में हुआ। बताया जा रहा है कि यह हाशिम नाम के शख्स का मकान था। तड़के करीब तीन बजे अचानक मकान पूरी तरह से ढह गया। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी फोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत, मलबे में 15 लोग दबे
- 04 Sep 2023