Highlights

खेल

बार्मी आर्मी ने कोहली के आउट होने के बाद हाथ हिलाते हुए गाया 'चीरियो-चीरियो'; वीडियो वायरल

  • 26 Aug 2021

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली के 7(17) रन पर आउट होने के बाद इंग्लिश क्रिकेट प्रशंसकों के समूह 'बार्मी आर्मी' ने हाथ हिलाते हुए 'चीरियो-चीरियो' गाया। एक वायरल वीडियो में कोहली के पवेलियन जाते वक्त इंग्लिश फैन्स द्वारा 'चीरियो, चीरियो, चीरियो' गाते सुना जा सकता है। चीरियो का अर्थ अलविदा होता है।