जम्मू। उत्तरी कश्मीर में बारामुला के रफियाबाद स्थित सैदपोरा गांव के पास पैसेंजर शेड से गुरुवार को सुरक्षाबल ने आईईडी बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि सैदपोरा गांव के पास आतंकियों द्वारा लगाई गई आईईडी बरामद की गई। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।
उन्होंने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। इस शेड का इस्तेमाल सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा के उद्देश्य से किया जाता था। आतंकी कश्मीर में सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आईईडी लगा रहे हैं। आतंकी गतिविधियों को विफल करने के लिए, खोजी कुत्तों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से सुरक्षाबलों के दल सड़कों और राजमार्गों को सुरक्षित करते हैं।
साभार - अमर उजाला