जम्मू। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कश्मीर घाटी में 336 कश्मीरी पंडित प्रवासी परिवारों के पुनर्वास के प्रयासों के तहत बारामुला में 40 करोड़ रुपये का ट्रांजिट कैंप बनाया जाएगा। सोनोवाल ने शुक्रवार को ट्रांजिट कैंप की आधारशिला रखने के बाद बताया कि कश्मीरी पंडितों के प्रवासी परिवारों के लिए यह केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम है, जिससे घाटी में शांति लौटेगी।
उन्होंने बताया, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांजिट कैंप बनाया जाएगा,जिसमें कुल 336 परिवारों को ठहराया जाएगा। कश्मीर के लोग भी चाहते हैं कि कश्मीरी पंडित वापस आएं, ताकि सब एक साथ शांति से रह सकें। लोगों की इच्छा के अनुसार ट्रांजिट कैंप लगाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्रांजिट कैंप के निर्माण को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री अन्य पदाधिकारियों के साथ जन पहुंच कार्यक्रम के तहत बारामुला जिले के दो दिवसीय दौरे पर थे। केंद्र सरकार के विशेष कार्यक्रम का मकसद लोगों की विकास संबंधी सुझाव और शिकायतों का सुनना है।
प्रतिनिधियों से की मुलाकात
सोनोवाल ने कई प्रतिनिधिमंडलों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित मांगें उठाईं। इनमें आयुष संस्थानों में बुनियादी ढांचे का उन्नयन, जलमार्गों का विकास समेत अन्य मांगें शामिल रहीं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि विकास की गति को बढ़ाने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने तीन स्तरीय पंचायती राज प्रणाली की सफल स्थापना के लिए पंचायती राज संस्थाओं को बधाई दी। कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए स्वतंत्रता के इतिहास में पहली बार त्रिस्तरीय शासन प्रणाली उपलब्ध हुई। ..