इंदौर। परशुराम ब्राम्हण महासंघ म.प्र. महिला प्रकोष्ठ एवं अहिल्या ओजस्वी महिला संगठन तथा परशुराम महासभा इन्दौर की महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बड़वाह खेड़ीघाट स्थित सुंदरधाम आश्रम पर नर्मदा किनारे भव्य श्रीपार्थिवेश्वर चिंतामण प्रयोग, पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं ने देवाधिदेव भगवान शिव से विश्व को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की प्रार्थना की। महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने बताया कि खेड़ीघाट पर आचार्य पं. शीतल नारायण दीक्षित एवं पं. अमित पाराशर के निर्देशन में संगठन की महिलाओं ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में भगवान शिव का पूजन कर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी किया। इस अवसर पर श्रीमती मोनिका शर्मा, कविता मिश्रा, पूनम मिश्रा, अनिता शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थीं।
इंदौर
ब्राम्हण महिलाओं ने नर्मदा किनारे पहुंचकर बनाए पार्थिक शिवलिंग
- 09 Aug 2021