इंदौर। स्कूल बस से टोल टैक्स पर पर्ची कटवाने के लिए ड्राइवर से बदसलूकी का मामला सामने आया है। स्कूल बस ड्राइवर से टोल पर जमकर विवाद किया गया। शिकायत पर पुलिस ने बारोली टोल टैक्स मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बारोली टोल नाका सांवेर रोड की है।
बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार फरियादी स्कूल नार्थ कैंपस ग्राम एमा बड़ोदिया ट्रांसपोर्ट मैनेजर चैतन्य पिता रघुवीर कुमावत 58 साल निवासी 218-ए सुदामा नगर की शिकायत पर आरोपी टोल टैक्स मैनेजर प्रतीक कसेरा बारोली टोल नाका सांवेर रोड के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बस रुट नंबर 11 के चालक बहादुर सिंह ने स्कूल आकर बताया कि स्कूल की बस को बारोली टोल नाका सांवेर रोड इन्दौर टोल टैक्स के मैनेजर प्रतीक कसेरा और उनके अन्य साथियों ने रोक लिया। कहने लगे की तुम्हारे स्कूल की सभी बसों को टोल-टैक्स नाके से निकलने पर पर्ची कटवाना पड़ेगी। अभी तुम पर्ची कटवाओगे तब तुम्हारी बस जाएगी।
बस ड्राइवर ने स्कूल पहुंच स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल के सामने बात रखने को बोला। इस पर मैनेजर प्रतीक और उसके साथियों ने ड्राइवर से विवाद किया। गाली दी और वापस आने पर पर्ची नहीं कटवाई तो जान से खत्म करने की धमकी दी। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
इंदौर
बारोली टोल टैक्स मैनेजर पर केस, स्कूल बस ड्रायवर पर टोल नाके से गुजरने के लिए पर्ची कटवाने का बनाया दबाव
- 29 Jun 2024