भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 दिन के ब्रेक बाद मानसून सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मंगलवार को रीवा, सीधी के रास्ते मध्यप्रदेश में आए सिस्टम ने बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल के इलाकों को तरबतर कर दिया। दमोह में 2 इंच तक बारिश हुई। जबलपुर में एक इंच, तो रीवा, ग्वालियर और सतना में आधा-आधा इंच तक बारिश हो गई। इसके अलावा नौगांव, नरसिंहपुर और मंडला में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बुधवार यानी दशहरे के दिन प्रदेश के सभी 52 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के आसार को देखते हुए कई इलाकों में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को पॉलीथिन से ढंकना पड़ा, तो जबलपुर में पुतलों को रेनकोट पहनाए गए।
सैटेलाइट इमेज के अनुसार नया सिस्टम सोमवार से एक्टिव हो गया है। बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश तक पहुंचा है। मौसम विभाग ने बुधवार की दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश की वजह से एक दिन पहले करना पड़ा रावण दहन
दमोह में बारिश की वजह से रावण का दहन दशहरे से एक दिन पहले करना पड़ा। श्रीराम जी सेवा समिति ने तहसील मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम रखा था। 50 फीट का रावण बनाया गया था। मंगलवार दोपहर हुई बारिश ने रावण को भिगो दिया। इससे रावण का पुतला गिर गया। समिति के लोगों ने बारिश थमने के बाद पुतले को वापस खड़ा किया। रात 9 बजे के बाद फिर बारिश शुरू हो गई। ऐसे में समिति ने रावण के पुतले को इसी दिन दहन करने का निर्णय किया।
24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान खजुराहो में ढाई इंच, दमोह में सवा दो, उमरिया में दो, सीधी में डेढ़, रीवा और जबलपुर में एक-एक इंच पानी गिरा। ग्वालियर, सतना, नौगांव, मलाजखंड में आधा-आधा इंच बरसात हुई। नरसिंहपुर, मंडला, पचमढ़ी, सागर, भोपाल और दतिया में भी हल्की बारिश हुई। दमोह की आयोजन समिति का कहना है कि दो साल से कोविड की बंदिशें थीं। इस साल 50 फीट का पुतला तैयार कराया था, लेकिन बारिश की वजह से इसे एक दिन पहले ही दहन करना पड़ा।
बारिश हुई, रात में भी गिरा पानी
मंगलवार को भोपाल में दोपहर 3:20 बजे बारिश हुई। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। यहां सुबह से बादल छाए हुए थे। यहां टीटी नगर के दशहरा मैदान में बारिश को देखते हुए पुतलों को पॉलीथिन से कवर किया गया है। देर रात और बुधवार सुबह भी राजधानी के कुछ इलाकों में पानी गिरा है।
भोपाल
बारिश के अलर्ट के बीच दशहरा, छाया नया सिस्टम, झमाझम के आसार
- 05 Oct 2022