इंदौर। शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लंबे समय से अभियान चल रहा है। हालाकि इंदौर में प्री स्लॉट बुकिंग के जरिए ही वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है इसलिए अब कम भीड़ देखने को मिलती है लेकिन फिर भी बिना स्लॉट बुक कराने वाले आ जाते हैं ताकि उनको बची हुई वैक्सीन लग जाए। बुधवार को भी शहर के 200 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम किया गया। इस दौरान कोवीशील्ड के दोनो तथा कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। पूरे दिन में 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा किया गया था। पिछले दिनों से जारी रिमझिम बारिश ने बुधवार को वैक्सीन अभियान में थोड़ी परेशानी दी। ज्यादा बारिश के कारण कुछ केंद्रों पर कुछ समय के टीकाकरण बंद करना पड़ा हालाकि हालात समान्य होने के बाद वापस टीके लगाए गए।
शहर में जनवरी माह से ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई थी। बताया जा रहा है कि अब ताक पहले डोज में 23 लाख 91 हजार ताथाा दूसरे डोज में 5 लाख से अधिक को टीका लगाया जा चुका है। प्रभारी ने बताया कि पूरे जिले में 218 केंद्र बनाए गए थे जिसमें 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। हालाकि बारिश के कारण कुछ केंद्रों पर परेशानी आलम देखने को मिला। कई केंद्रों पर पानी जम जाने के कारण पहले से ही इनको बंद किया गया था ताकि स्लॉट बुकिंग कर परेशानी ना हो। हालाकि बुधवार को उन केंद्रों पर सुबह के समय कतारें देखने को मिली।
इंदौर
बारिश के चलते वैक्सीन सेंटरों पर आई परेशानी, 200 से अधिक केंद्र, कुछ को करना पड़ा बंद
- 29 Jul 2021