Highlights

इंदौर

बारिश के पहले मेंटेनेंस की पोल खुली

  • 22 Jul 2021

इंदौर।  हुई बारिश के दौरान पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के दो फिडर फैल हो गए। लोगों की शिकायत नहीं सुनी गई। घंटों के इंतजार के बाद बिजली चालू हुई। मंगलवार रात पौन इंच बारिश ने ही बिजली वितरण कंपनी की पोल खोलकर रख दी। खंडवा रोड पर श्रीयंत्र नगर और परदेशीपुरा इलेक्ट्रानिक्स काम्प्लेक्स से बिजली सप्लाय ठप हो गई। हजारों लोग परेशान हो गए। 450 से ज्यादा लोगों ने 1912 नंबर पर शिकायतें दर्ज कराई। सैकड़ों लोगों के तो फोन ही नहीं उठाए गए। जोनल आफिस कॉल सेंटर पर बैठे ऑपरेटर भी दनादन फोन आने से परेशान हो गए।
बारिश के पहले पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने लाइनों का मेटेंनेंस किया था। बड़ी संख्या में पेड़ों को काट छांटकर बर्बाद किया था। ट्रांसफार्मरों का मेंटनेंस किया था जो सब बेकार चला गया। अभी तो ठीक तरह से बारिश भी नहीं हुई है। अगर एक साथ चार पांच इंच बारिश हो गई तो क्या होगा। इसका सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है। गांधी नगर बिजली कंपनी के फिडर पर भी हालत खराब बनी रहती है। चाहे जब बिजली आती जाती रहती है। एयरपोर्ट लक्ष्मी नगर, एरोड्रम थाना रोड अंबिकापुरी, व्यंकटेश विहार, विद्यापैलेस, स्मृति नगर, अशोक नगर। चाहे जब अंधेरे में डूब जाते हैं।