Highlights

लखनऊ

बारिश के बाद युवती से बदसलूकी करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस ने लगाई छेड़खानी की धारा

  • 01 Aug 2024

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में बीच सड़क बाइक सवार युवक और युवती से बदसलूकी करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर में छेड़खानी की धारा बढ़ा दी है. इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में अबतक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है. 
अंबेडकर नगर पार्क के सामने बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया था. यहां कई युवक आने-जाने वाली गाड़ियों पर सवार लोगों को परेशान कर रहे थे. जब एक बाइक सवार युवक अपनी महिला दोस्त के साथ यहां से गुजर रहा था तो यहां मौजूद हुड़दंगियों ने उनके ऊपर भी बारिश का जमा गंदा पानी उनके ऊपर फेंका. उन्होंने बाइक को आगे बढ़ने से भी रोका और बाइक को पीछे की ओर खींचा. तहजीब का शहर माने जाने वाले लखनऊ में ये सब शहर के वीआईपी माने जाने वाले इलाके में हो रहा था. हुड़दंगियों ने तबतक पानी उनके युवक और युवती पर फेंका, जबतक कि वो नीचे नहीं गिर गए. इस घटना का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है.
यह मामला तब और बढ़ गया, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को शेयर कर लोगों ने इन उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और पहले पुलिस ने एफआईआर में कहा था कि 15-20 अज्ञात लड़कों द्वारा वहां से गुजरने वाले लोगों के मार्ग में पानी को अपने हाथों से उलीचकर बाधा पहुंचाई और गंदा पानी उलीचा गया, जिससे संक्रमणकारी रोग सकते हैं. इन लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अब इस पुलिस ने इस मामले में युवती के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. 
साभार आज तक