नई दिल्ली. उत्तराखंड में मौसम पल पल करवट लेता नजर आ रहा है। एक तरफ जहां मैदानी इलाके शुष्क हैं तो वहीं पहाड़ों का मिजाज इसके ठीक उलट दिखाई दे रहा है। यहां बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आगे भी कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। बुधवार को केदारनाथ में बर्फबारी होने के बाद मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही 4000 मीटर से ऊपर बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। दून में तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है। रात को ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को सेहत के प्रति सावधानी बरतने और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने जिन इलाकों में भारी बारिस की संभावना जताई है, उनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ जनपद के ऊचाई वाले क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में गर्जन के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी की आशंका भी जताई है. बता दें, मौसम का मिजाज बदलते ही पहाड़ो पर लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। एक दिन पहले ही केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी देखने को मिली है. एक तरफ जहां कई लोग इस मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए तो कई लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी.
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दिल्ली
बारिश के साथ बर्फबारी के आसार, बढ़ेगी ठंड
- 09 Nov 2023