जोगिंद्रनगर (मंडी)। अब बारिश में भी राखी खराब नहीं होगी। डाक विभाग ने इसके लिए दस रुपये का वाटरप्रूफ लिफाफा लांच किया है। यही नहीं, विभाग ने 22 अगस्त तक रविवार के दिन भी डाकियां बांटने का निर्णय लिया है। वहीं, साढ़े नौ से साढ़े चार बजे तक निर्धारित समय को साढ़े पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है।
कोरोनाकाल में राखियां भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने कमर कस ली है। महामारी के दौर में कई बहनें भाई को दूर घर में जाकर राखियां बांधने से भी गुरेज कर रही हैं। इसके चलते डाक विभाग में राखियों के पार्सल में बढ़ोतरी हो रही है। मंडी जिला का जोगिंद्रनगर डाक विभाग भी तैयारियों में व्यस्त है।
यहां छुट्टी वाले दिन भी राखी घर-घर पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है। अभी से ही काफी संख्या में स्पीड पोस्ट और साधारण डाक से राखियां भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पोस्ट आॅफिस में राखियों के लिफाफों के ढेर लग चुके हैं, जिन्हें त्योहार से पहले घर-घर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के कर्मचारी जुट चुके हैं।
22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। दस रुपये के वाटप्रूफ लिफाफे पर पांच रुपये की टिकट लगाकर देश के हर कोने में राखी पहुंचाई जाएगी। स्पीड पोस्ट के 50 ग्राम के भार के लिए बहनों को 21 रुपये अदा करने होंगे, जिससे राखी दूसरे दिन पहुंचेगी।
साभार - अमर उजाला
हिमाचल
बारिश में खराब नहीं होगी राखी, डाक विभाग ने लांच किया वाटरप्रूफ लिफाफा, रविवार को भी घर आएगा डाकिया
- 05 Aug 2021